18 June 2020 12:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वकीलों द्वारा सरदारशहर की तत्कालीन नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी से अभद्रता के चर्चित मामले में सीओ सरदारशहर गिरधारीलाल को जांच से हटा दिया गया है। आईजी जोस मोहन ने मामले में जांच अधिकारी बदलते हुए सीओ रतनगढ़ प्यारेलाल मीणा को जांच दी है। अगस्त, 2019 के इस मामले के वीडियो खूब वायरल हुए, वहीं प्रदेश भर में स्वर्ण समाज तथा तहसीलदारों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। आरोप है कि सीओ गिरधारीलाल ने आरोपितों पूर्व बार अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित, एडवोकेट इलियास खान, युसुफ व माणक भाटी को बचाने के लिए मामले में गलत जांच करते हुए एफ आर लगाने की तैयारी कर ली थी। प्रतिज्ञा के अधिवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि वे लॉक डाउन से पहले राजस्थान पुलिस डीजीपी भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन देने गए तब पता चला कि एफ आर लगने वाली है। इस पर भूपेंद्र सिंह के को घटना के वीडियो उपलब्ध करवाए गए। जिस पर डीजीपी ने आईजी जोस मोहन को अवलोकन के पश्चात जरूरत पड़ने पर जांच बदलने के निर्देश दिए। आरोप है कि इलियास खान पहुंच वाला व्यक्ति है, इसलिए अपनी पहुंच व मिलीभगत से न्याय नहीं होने देता। बताया जा रहा है कि इनके भाई न्यायाधीश हैं। सवाल यह है कि एक महिला अधिकारी से आरोपितों द्वारा की गई अभद्रता के मामले में अब तक पुलिस सही जांच नहीं कर पाई तो आम नारी न्याय की उम्मीद किससे करेगी। अब देखना यह है कि नये जांच अधिकारी सीओ रतनगढ़ प्यारेलाल मीणा निष्पक्ष कार्रवाई करते हैं या दबाव में आकर काम करते हैं।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
03 September 2020 09:57 PM