17 April 2020 06:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी न्यूज़ के 'ऑपरेशन राशन घोटाला' की आवाज़ दबाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। पांच साल से चल रहे इस घोटाले में विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत का शक यकीन में बदलता दिख रहा है। गरीबों के राशन का फर्जी तरीके से गबन करने वाले इन 19 राशन होल्डरों को बचाने के लिए जुगाड़ लगाये जा रहे हैं। साम-दाम-दंड-भेद की नीति से गरीबों के राशन के गबन का यह मामला दफ़्न करने की कोशिश जारी है। ज्ञात रहे कि मामले की शिकायत कलेक्टर को भी की जा चुकी है। सूत्रों का कहना है कि डीएसओ से इन डिपो होल्डर्स की बातचीत जारी है। भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले में जांच की बजाय बचने के रास्ते बताना सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है। तो वहीं कुछ पंचों द्वारा इनको बचाने की आड़ में लेन-देन तय होने की जानकारी भी मिली है। हालांकि कलेक्टर से इस मामले में निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि घोटाले का मामला पानी की तरह साफ है। अगर जांच में घपला नहीं किया गया तो 19 डिपो होल्डरों व सरकारी कर्मचारियों के आलावा भी कई सारे डिपो होल्डर राडार में आयेंगे। बता दें कि ख़बरमंडी न्यूज़ गरीबों के हक की इस मुहीम में लगातार लिखता रहेगा। ख़बरें लगने के बाद अबतक सैकड़ों शिकायतें ख़बरमंडी न्यूज़ को बीकानेर सहित आस-पास के जिलों के डिपो होल्डर्स के खिलाफ मिल चुकी है। ऐसे में अनुमान है यह घोटाला सिर्फ बीकानेर तक ही सीमित नहीं है।
RELATED ARTICLES
13 February 2021 11:14 PM
