20 June 2020 10:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हाल ही में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना के ठेके को लूटकर जला दिया गया था। मामले में जेएनवीसी पुलिस ने चार आरोपी दबोचकर वारदात का खुलासा किया था। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने इसी मामले में छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ निवासी मोहम्मद नवाब पुत्र सदीक के खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में धारा 216क के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। चारण ने बताया कि लूट की वारदात अंजाम देने में पांच लोग शामिल थे, इनमें से मोहम्मद अख्तर व नाजिम यहां से फरार थे। फरारी के समय इन खतरनाक अपराधियों को नवाब ने शरण दी थी। इसकी मौका तस्दीक की जा चुकी है। इनमें से नाजिम पुलिस के हाथ लग गया, वहीं अख्तर अभी भी फरार है। वहीं तीन अन्य आरोपी होमगार्ड भवानी सिंह, गौरव सिंह व राजवीर सिंह उर्फ रज्जू बन्ना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उल्लेखनीय है कि अपराधी शरण देना भारतीय दंड संहिता की धारा 216 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे दोषियों को सात साल की सजा का प्रावधान है।
RELATED ARTICLES
07 August 2025 03:12 PM