28 March 2022 11:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने एक ही दिन में नौ युवकों गिरफ्तार किया है। इनमें तीन वारंटी बताए जा रहे हैं, वहीं अन्य 6 शांति भंग के आरोपी हैं।
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में धर्मनगर द्वार निवासी 21 वर्षीय रामदेव स्वामी पुत्र जेठमल, मुक्ताप्रसाद निवासी रणजीत सिंह पुत्र नत्थूसिंह, सर्वोदय बस्ती हाल खारा निवासी मांगू खां पुत्र धम्मू खां, बंगला नगर निवासी 23 वर्षीय नंदू पुत्र गिरधारी जाट, मुक्ताप्रसाद निवासी 51 वर्षीय तुलसीदास पुत्र चेतनदास सिंधी, भाटों का बास निवासी 26 वर्षीय राधेश्याम पुत्र पाखरराम भाट, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का निवासी 54 वर्षीय शंभु पंवार पुत्र प्रहलाद राय माली, लूणकरणसर निवासी 36 वर्षीय राहुल जोशी पुत्र नरेंद्र जोशी व मुक्ता प्रसाद निवासी 49 वर्षीय कासम अली पुत्र मोहम्मद हुसैन शामिल हैं। इनमें रामदेव एक मामले का स्थाई वारंटी था, रणजीत 2016 के एक मुकदमें में कुर्की वारंटी था। वहीं मांगू खां के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ था। अन्य 6 शांति भंग के आरोपी हैं।
RELATED ARTICLES
28 October 2021 10:57 PM