25 April 2021 02:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर निवासी कोरोना पीड़ित को शीघ्र प्लाजा की जरूरत है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीज़ ये प्लाज्मा देकर किसी मरीज की जान बचा सकते हैं। गंगाशहर निवासी 72 वर्षीय रत्नी देवी पत्नी जतन लाल बोथरा कोविड आईसीयू में भर्ती है। उनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है। ऐसे में उन्हें 'ए नेगेटिव' ब्लड ग्रुप वाले ठीक हो चुके कोरोना मरीज का प्लाज्मा लगेगा। डॉ सुरेंद्र वर्मा के अनुसार विकल्प के तौर पर ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा भी लगाया जा सकता है।
अगर आप कोरोना पर विजय प्राप्त कर स्वस्थ हो चुके हैं तथा आपका ब्लड ग्रुप 'ए नेगेटिव अथवा ओ नेगेटिव' है तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। आपका प्लाज्मा एक जिंदगी बचा सकता है। यकीन मानिए प्लाज्मा डोनेशन से आपको अद्भुत आनंद की अनुभूति होगी। प्लाज्मा देने से आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा।
कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें-
7014522237, 9782022226, 9414141428, 9826117391
आप ख़बरमंडी न्यूज़ के इस नंबर(9549987499) पर भी संपर्क कर सकते हैं।उल्लेखनीय है कि बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में अब तक हजारों दानदाताओं ने प्लाज्मा देकर मानवता की मिसाल पेश की है। ख़बरमंडी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि अपने प्लाज्मा से जीवन बचाने के इस अभियान में आप भी जुड़ें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM