14 November 2022 10:13 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कुटीर उद्योगों के अस्तित्व की रक्षा हेतु जिला उद्योग संघ ने जीएसटी में सरलीकरण की मांग की है। संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में जोधपुर से बीकानेर आए जीएसटी आयुक्त राजीव अग्रवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अग्रवाल से जीएसटी नियमों में सरलीकरण करवाने हेतु चर्चा की। इस दौरान जीएसटी आयुक्त को बुके भेंट कर अभिनंदन भी किया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक देश एक क़ानून के तहत अपनाई गई जीएसटी की व्यवस्था में सरलीकरण की काफी आवश्यकता है। इसके कुछ नियमों का असर सीधे कुटीर उद्योग धंधों पर पड़ रहा है। जिससे इन इकाइयों का अस्तित्व खतरे में आ गया है। साजी पापड़ निर्माण की मुख्य कच्ची सामग्री है जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगती है। जबकि पापड़ पूर्णतया कर मुक्त है इसलिए साजी को भी पूर्णतया कर मुक्त किया जाए। पूर्णतया हस्त निर्मित दाल की बड़ी व मंगोड़ी पर भी वर्तमान में 12 प्रतिशत जीएसटी लगती है। इसे पूर्णतया कर मुक्त किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य समाजोपयोगी क्षेत्रों में प्रदेश के प्रवासी एवं अप्रवासी भामाशाहों द्वारा जो धन राशि खर्च की जाती है ऐसे भामाशाहों को जीएसटी के राज्य कर में पूर्णतया छूट दी जाए ताकि उक्त निर्णय से प्रदेश में भामाशाह आगे आकर विकास में भागीदार बन सके। इस अवसर पर जीएसटी उपायुक्त संजय कुमार राव, वीरेंद्र किराडू, अनंतवीर जैन, लूणकरण सेठिया, गुरुदीप शर्मा आदि उपस्थित हुए।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
06 April 2020 08:52 PM