16 January 2022 06:20 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने बीकानेर पुलिस महकमें में हलचल पैदा कर दी है। रीट परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह से जुड़े एक आरोपी ने एसीबी जयपुर को शिकायत दी थी। जिसके बाद एसीबी की टीम सत्यापन के लिए आज सुबह गंगाशहर थाने पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसीबी सत्यापन करवाने में विफल रही। वहीं गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण उसी समय से संपर्क से बाहर हैं। एसीबी जयपुर चतुर्थ के कांस्टेबल इंद्र सिंह ने उनके खिलाफ गंगाशहर थाने में परिवाद दिया है। ख़बर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज किया जा रहा था।
गंगाशहर थानाधिकारी ने रीट परीक्षा2021 की पूर्व रात्रि नकल करवाने की तैयारी कर बैठे गिरोह के कुछ सदस्यों को दबोचा था। उसके बाद आगे से आगे कड़ी जुड़ती गई। इसी मामले में दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि धारीवाल ने नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर चप्पलें तैयार की थी। इसी आरोपी ने एसीबी जयपुर में शिकायत दी बताते हैं।
RELATED ARTICLES
07 March 2020 03:53 PM
