02 January 2025 10:24 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भले ही शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश घोषित कर दे। लेकिन कुछ स्कूल ऐसी है जो अपने ही नियम-कानून चलाती हैं। घड़सीसर रोड़ की लिटिल कृष्णा स्कूल भी उनमें से एक है। शिविरा पंचांग में इस बार 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आईएएस सीताराम जाट ने इस संबंध आदेश जारी कर राज्य के समस्त स्कूलों को पाबंद किया था। आदेश में कहा गया कि राज्य के समस्त स्कूलों को अनिवार्य रूप से इस आदेश की पालना करनी होगी। मगर कई स्कूलों ने इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई। मदर्स एकेडमी ने 2 जनवरी से स्कूल खुलने का आदेश जारी किया था। वहीं लिटिल कृष्णा ने छुट्टियां मात्र 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक ही रखी। 25, 26 व 27 दिसंबर को भी नौनिहालों को स्कूल बुलाया। स्कूल स्टाफ में भी इस बात की काफी नाराजगी है। अब 2 जनवरी को फिर स्कूल खोल दी गई है। सवाल उठता है कि क्या विभाग ने इन स्कूलों को विशेष छूट दे रखी है। खुल्लमखुल्ला स्कूल खोलकर शिविरा पंचांग व आईएएस सीताराम जाट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्या विभाग केवल आदेश जारी करता है।
RELATED ARTICLES