06 August 2025 12:53 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मौत का ब्याज आए दिन बीकानेर में किसी न किसी को मरने पर मजबूर कर रहा है। हालांकि इस मौत के ब्याज के चंगुल में फंसकर जीते जी मृत के समान होने वालों की तादाद बहुत ज्यादा बड़ी है।
गंगाशहर थाना क्षेत्र में मौत के ब्याज के चंगुल में फंसे युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गोपेश्वर बस्ती की भादाणी तलाई क्षेत्र निवासी गोपाल भादाणी पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई। मृतक के भाई मूलचंद ने तीन नामजद सहित 4-5 अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा करवाया। आरोप लगाया कि आरोपी गोपाल को परेशान करते थे, उसके घर आते थे, जिससे परेशान होकर गोपाल ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार बड़ा बाजार निवासी राकेश महात्मा, अजय महात्मा व अविनाश महात्मा को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपों की सत्यता की जांच हो रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी गणगौर बनाने का काम करते हैं। मृतक ने आरोपियों से 5 रूपए सैकड़ा से 30 रूपए सैकड़ा ब्याज पर पैसे उधार ले रखे थे।
अन्य सूत्रों के मुताबिक गोपाल भी गणगौर का कारीगर था। वह आरोपियों के यहां काम भी कर चुका था। हालांकि वर्तमान में आरोपी लगभग बेरोजगार था। वह भांग का नशा भी करता था। उसने किसी से पचास हजार, किसी से लाख तो किसी से कुछ और पैसे उधार ले रखे थे।
-सुसाइड नोट नहीं मिला मगर आरोप गंभीर, समाज हित में निष्पक्ष जांच पुलिस की जिम्मेदारी: बता दें कि मौत का ब्याज समाज की जानलेवा बुराई बन चुका है। आए दिन मौत के ब्याज में फंसे व्यक्ति आत्महत्या करते रहते हैं। लेकिन निष्पक्ष जांच के अभाव में न्याय दम तोड़ देता है।
निष्पक्ष जांच कर मौत के ब्याज माफियाओं की कमर तोड़ना पुलिस की जिम्मेदारी है। दरअसल, मौत ब्याज समाज को बर्बाद कर रहा है।
अब देखना यह है कि इस गंभीर अपराध पर पुलिस क्या जांच करती है।
RELATED ARTICLES