10 October 2024 07:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे के गढ़ बीकानेर से नयाशहर पुलिस ने दो तस्करों को एमडी व स्मैक सहित धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंधाला पांचू हाल जेबी कॉलोनी बजरंग धोरा, एमपी नगर निवासी 19 वर्षीय पवन कुमार विश्नोई पुत्र मनफूल विश्नोई व जंभेश्वर नगर, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय किशन विश्नोई पुत्र बनवारी लाल के रूप में हुई है। थानाधिकारी विक्रम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने दोनों कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक पवन को 4.04 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा गया। थानाधिकारी विक्रम तिवारी के अनुसार पवन ने पुलिस को बताया है कि वह बंगला नगर निवासी श्याम कस्वां के एजेंट से एमडी खरीदता है और आगे सीधे ग्राहकों को बेचता है। इस मामले की जांच मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र कर रहे हैं। वहीं किशन विश्नोई अपने घर के आगे ही स्मैक की पुड़िया बेच रहा था। पुलिस को उसके पास से 6.8 ग्राम स्मैक ही मिली। पुलिस के अनुसार किशन के खिलाफ पहले से ही मुकदमें दर्ज हैं।
इस मामले की जांच मुक्ताप्रसाद नगर थाने की सब इंस्पेक्टर रेणुबाला को दी गई है। बता दें कि एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने नशे के खिलाफ बेहद सख्त रहने की बात कही है। ऐसे में बीकानेर पुलिस की जिम्मेदारी भी ज्यादा बढ़ जाती है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM