22 September 2021 02:56 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन लगातार दो दिनों में आए तीन कोरोना पॉजिटिव मामले अलर्ट होने का इशारा कर रहे हैं। मंगलवार को व्यास कॉलोनी निवासी पति पत्नी पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बुधवार सुबह की रिपोर्ट में गंगाशहर की शिव वैली का युवक पॉजिटिव मिला है। शाम की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन 300 से 900 जांचें हो रही हैं। मंगलवार को 815 जांचों में दो पॉजिटिव निकले। इससे पहले 18 सितंबर को एक पॉजिटिव केस सामने आया था।
व्यास कॉलोनी के दंपत्ति 25 दिन पहले हनुमानगढ़ गए थे। लेकिन अब पॉजिटिव निकले। ऐसे में बीकानेर में ही वायरस एक्टिव होने की आशंका है।
विदित रहे कि पिछली दोनों लहरों में ऐसे ही इक्के दुक्के मामले आए, जिन्हें हल्के में लेना भारी पड़ गया था। ऐसे में तीसरी लहर को आने से पहले ही खत्म करने के लिए पूरे जिले को जागरुक हो जाना चाहिए। वर्तमान में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग हवा हो चुकी है। हमें संभल जाना चाहिए। बमुश्किल पटरी पर आए जनजीवन को बचाने पर ही अर्थव्यवस्था सुधर पाएगी।
RELATED ARTICLES
22 September 2021 06:54 PM