17 December 2024 09:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बीकानेर लगातार एक कदम आगे बढ़ता जा रहा है। सूरज की ऊर्जा बीकानेर को सूर्य की तरह चमक देगी। बीकानेर में सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार भी सक्रिय हैं। आज राज्य सरकार के एक वर्ष होने के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में चार हजार मेगावाट क्षमता के तीन सौर पार्कों का शिलान्यास किया गया। इनकी कुल लागत 2378 करोड़ रूपए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया। हालांकि मोदी ने इस दौरान ऊर्जा, सड़क, रेल्वे एवं जल से जुड़े एक लाख करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। जिसमें बीकानेर के लिए सौर ऊर्जा के इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास शामिल था। यह पार्क बीकानेर के पूगल में विकसित होगा। इस तरह चार हजार मेगावाट क्षमता के कुल तीन सौर पार्क बनाए जाएंगे। इनमें 12 सौ करोड़ रूपए की लागत का दो हज़ार मेगावाट का एक पार्क तथा 590 करोड़ व 588 करोड़ रूपए की लागत के एक एक हजार मेगावाट क्षमता के दो सौर पार्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। बीकानेर के रवींद्र रंगमंच में इसका सीधा प्रसारण भी हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, नगर विकास न्यास सचिव आईएएस अर्पणा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, एडीएम प्रशासन डॉ दुलीचंद मीना, एडीएम नगर रमेश देव, सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता, निगम उपायुक्त यशपाल आहुजा, जिला रसद अधिकारी वीरेंद्र डूडी, महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एलडी पंवार व महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सुभाष विश्नोई ने रवीन्द्र रंगमंच से यह कार्यक्रम देखा।
RELATED ARTICLES