24 June 2021 11:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बेटे की छोटी सी गलती के लिए पिता द्वारा उसे जेल भिजवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर का है। करणी नगर निवासी रामनारायण दुआ ने कुछ दिन पूर्व अपने पुत्र गौरव दुआ के खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पिता ने आरोप लगाया कि गौरव ने परिवादी की पत्नी यानी अपनी मां के नाम से फर्जी जीएसटी नंबर लेकर चार सौ बीसी की है। इसी मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर सुमन शेखावत ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है।
सुमन शेखावत ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी सहमति पत्र बना लिया। इसी सहमति पत्र व बिजली के बिल के सहारे एक सीए के मार्फत जीएसटी नंबर ले लिया। गौरव रोड़ लाइंस नाम की इस फर्म का ट्रांसपोर्ट नगर में ऑफिस भी किया। हालांकि दो चार दिन बाद ही उसने फर्म बंद भी कर दी। इसी बीच पिता ने पुत्र पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया। उसके बाद पिता की तरफ से राजीनामे का प्रस्ताव भी रखा गया। लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका था।
फर्जी प्रक्रिया से जीएसटी नंबर लेने के इस मामले में विभाग भी सवालों के कटघरे में है। नियमानुसार जीएसटी नंबर लेने से पहले दर्शाए गए कार्यस्थल पर जाकर पुष्टि करनी होती है। अगर विभाग पुष्टि करके ही जीएसटी नंबर ले तो इस तरह का फर्जीवाड़ा ही नहीं हो सकता। बताया जा रहा है कि एक सीए के मार्फत यह फर्जीवाड़ा करवाया गया। हालांकि विभागीय अधिकारियों पर अभी तक कोई आंच नहीं आती दिख रही।
RELATED ARTICLES