20 March 2025 04:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार की रात जैसे कयामत की रात रही। एक के बाद एक मौतें देखने को मिली। जयनारायण व्यास कॉलोनी के वल्लभ गार्डन में सामुहिक आत्महत्या, फिर देशनोक के ओवरब्रिज पर भयानक सड़क दुर्घटना और तीसरी घटना रात दो बजे श्रीडूंगरगढ़ में हुई।
इन सब हादसों के बीच देशनोक में हुए हादसे ने सुनने देखने वालों को दहला दिया। हैड कांस्टेबल टीकूराम पूनिया के अनुसार नोखा से 6 जने होंडा अमेज कार में देशनोक आए थे। ये सभी बारात में देशनोक आए थे। विवाह समारोह में शामिल होकर वापिस नोखा लौटते वक्त यह हादसा हुआ। जब अमेज कार ओवरब्रिज से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रहा ट्रेलर कार पर पलटा गया। ट्रेलर कोयले से भरा था। ट्रेलर पलटने का कारण एक टैक्सी को माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि एक टैक्सी अचानक सामने आई, जिसे बचाने के लिए ट्रेलर ने कट मारा और कार पर पलट गया। हालांकि पुलिस को मौके पर टैक्सी के आने जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
दुर्घटना में कार में सवार मूलचंद पुत्र गंगाराम नाई, लक्ष्मीनारायण पुत्र गंगाराम, श्यामसुंदर पुत्र चेतनराम, द्वारका प्रसाद पुत्र चेतनराम, अशोक पुत्र जगनाथ राम व करणीदान पुत्र मोहन राम की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही कुल के बताए जा रहे हैं। जिसमें मूलचंद व लक्ष्मीनारायण सगे भाई थे, वहीं श्यामसुंदर व द्वारका प्रसाद सगे भाई थे। इस दुर्घटना ने एक ही कुल के कई परिवार उजाड़ दिए। एक ही कुल के 6 पुरुषों की एक साथ मौत से हर कोई स्तब्ध है। जहां दुल्हन आने की खुशियां मनाई जानी थी उसी समाज में एक ही कुल के 6 पुरुषों को खोने का मातम मनाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक अधिकतर मौत का कारण दम घुटना था। ट्रेलर के नीचे कार दबकर चकनाचूर हो गई, इसके बावजूद भी ऊपरी तौर पर चोटें अधिक नहीं थी। एक व्यक्ति के अधिक चोटें आई। प्रथमदृष्टया अधिकतर मौतें दम घुटने के कारण हुई। डीओ एएसआई हनुमंत सिंह के अनुसार शवों को निकालने में 20-25 से अधिक लगे। घटनास्थल को सुचारू करने में भी समय लगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM