28 August 2020 10:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इन दिनों गोलीबारी की घटनाओं से शहर खौफजदा है। बदमाशों के दुस्साहस के बीच हल्की राहत वाली ख़बर आई है। नयाशहर थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने देशी रिवॉल्वर सहित एक आरोपी को धरदबोचा है। जगदीश सिंह मय टीम ने यह कार्रवाई रामपुरा बस्ती की गली नंबर तीन के चौराहे पर की। यहां से गजनेर रोड़ जम्भेश्वर मंदिर के पास के निवासी रूपाराम पुत्र गोविंदराम जाट को दबोच लिया। आरोपी के पास एक देशी रिवॉल्वर मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी से पूछताछ चल रही है। बता दें कि आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रहलाद कृष्णियां ने अवैध हथियारों व अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशन में भेजी गई टीम में उनि जगदीश सिंह के साथ हैड कानि हनुमंत सिंह व गजेन्द्र और कानि मुखराम व रामनिवास शामिल थे।
RELATED ARTICLES
04 September 2020 08:19 PM