22 June 2021 02:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देशनोक पुलिस ने राकेश की हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिलाओं के नाम पुष्पा देवी व मंजू देवी बताए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को सुखाराम पुत्र रुघाराम मेघवाल, प्रहलाद पुत्र रुघाराम मेघवाल, मुकेश पुत्र पुरखाराम मेघवाल व श्रवण चंद पुत्र पुरखाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह ने हत्या के करीब 48 घंटों में ही छ: आरोपियों को दबोच लिया है।
बति दें कि 19 जून की रात जब राकेश मेघवाल अपने घर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। उसे घसीटते हुए अपने घर में ले गए, जहां उसे रस्सी से बांधकर लाठियों व सरियों से उसकी पिटाई की। घायल राकेश को देशनोक सीएचसी ले जाया गया, जहां से पीबीएम रेफर किया गया। 20 जून की अलसुबह उसकी दौराने इलाज मौत हो गई। मृतक के भाई महावीर प्रसाद ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। आरोपी चाचा ताऊ के बेटे तथा उनके घर की औरतें ही हैं। पुलिस मामले में गहन जांच कर रही है।
बता दें कि जगदीश सिंह मुल्जिम तलाशी के माहिर माने जाते हैं। कोलायत व नयाशहर थाने में रहते हुए भी वे अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से काफी वाहवाही बटोर चुके हैं।
RELATED ARTICLES
14 March 2021 03:18 PM