02 November 2020 09:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोतवाली पुलिस ने घोड़ी (गोटियों) पर दांव लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी नवनीत सिंह को दौराने गश्त मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ते ने बीकाजी की टेकरी के समीप स्थित श्रवण गिरी पुत्र भंवरलाल गिरी के मकान में दबिश दी। मकान में आठ युवक घोड़ी कुदाकर दांव लगा रहे थे। आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 51000 रूपए की राशि बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान गोपेश्वर बस्ती हैदर मस्जिद निवासी 48 वर्षीय हुसैन अली पुत्र आजाद अली, धोबी तलाई निवासी 38 वर्षीय कैलाश लखाणी पुत्र दुर्गादास, केजी कॉम्प्लेक्स के पीछे के निवासी 42 वर्षीय युसुफ अली पुत्र एवज खान, जैल वैल रोड़ निवासी 48 वर्षीय मनोज कुमार खत्री पुत्र मनोहरराम, रानी बाज़ार चोपड़ा कटले के पीछे के निवासी 45 वर्षीय जगदीश पुत्र सोहनलाल नायक, एसबीआई बैंक के पीछे, नायकों का मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय पूनमचंद पुत्र रामलाल नायक, ट्रांसपोर्ट गली निवासी 37 वर्षीय प्रदीप पुत्र भीरुमल सिंधी व नायकों का मोहल्ला, गोगागेट निवासी 28 वर्षीय संजू पुत्र बाबूलाल नायक के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने हाल ही में एक क्रिकेट बुक्की व घोड़ी पर दांव लगाने वाले कुछ लोगों को दबोचा था। इसके बाद यह तीसरी कार्रवाई है।
बता दें कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
11 September 2025 07:58 PM