16 August 2021 02:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार सुबह फिर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मामला नापासर थाना क्षेत्र का है। जहां आज सुबह साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे के बीच एक युवक ट्रेन के आगे आ गया। सूचना पर नापासर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि मृतक की पहचान राजेड़ू(सेरूणा थाना क्षेत्र) निवासी 27 वर्षीय गौरीशंकर पुत्र नानूराम जाट के रूप में हुई है। युवक राजेड़ू से बस में नापासर आया। बाद में ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। घटना में उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। शरीर छाती के हिस्से से दो भागों में बंटा बताते हैं। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। युवक शादीशुदा था।
ख़बर लिखने तक मृतक के परिजन पहुंचे नहीं थे। पुलिस ने शव पटरियों के किनारे रखवाया है। मौके पर परिजनों का इंतजार किया जा रहा था।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM