30 July 2023 03:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में तबादलों का सावन बरसना जारी है। आज राजस्थान पुलिस के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। कुछ दिन पहले आई सूची में बीकानेर लाए गए बीकानेर सीओ सिटी पवन कुमार भदौरिया का पुनः तबादला कर दिया गया है। उन्हें सीओ सरदारशहर, चुरू लगाया गया है। वहीं उनके स्थान पर सरदारशहर सीओ हिमांशु शर्मा को सीओ सिटी बीकानेर लगाया गया है। पद स्थापन की प्रतिक्षा में बैठे बीकानेर सीओ सिटी रहे दीपचंद सहारण को सुजानगढ़, चुरू सीओ लगाया गया है। बीकानेर से जुड़े आरपीएस अधिकारी धरम पूनिया को खेरवाड़ा, उदयपुर से डीडवाना, नागौर सीओ लगाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ सीओ रामेश्वर लाल का भी कुछ ही दिन में तबादला कर उन्हें डेगाना, नागौर सीओ लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त किशन सिंह राठौड़ को पीटीएस बीकानेर से सीओ आबकारी, मजीद खान को भी सीओ आबकारी जयपुर से आबकारी बीकानेर, प्रवेंद्र सिंह महला को डिस्कॉम बीकानेर से हिंडौन सिटी, करौली सीओ, रमेशचंद्र माचरा को जीआरपी, बीकानेर सीओ, सुभाषचंद्र पूनिया को पाली से दसवीं बटालियन बीकानेर, सुखदेव सिंह को लीव रिजर्व बीकानेर से एससी एसटी सैल, बीकानेर सीओ लगाया गया है। इसके अतिरिक्त कोटा, उदयपुर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर सहित विभिन्न जिलों में आरपीएस अधिकारी बदले गए हैं। देखें पूरी सूची
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
09 April 2021 08:32 PM