18 January 2026 11:23 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पॉश एरिया में 3 जुलाई को हुई दहशतगर्दी व जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को डीएसटी की सहायता से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पूनिया चौक, चौधरी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सुनील ज्याणी पुत्र पेमाराम जाट बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से चार मुकदमें बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक किडनैपिंग के एक मामले में भी आरोपी का नाम आ चुका है।
ये था मामला: 3 जुलाई 2025 की शाम विकास नाम के युवक पर जानलेवा हमला हुआ था।कुछ बदमाश कैंपर गाड़ियों में भरकर आए। बदमाशों ने विकास की गाड़ी को अंधाधुंध टक्करें मारी। उसके बाद उस पर लाठियों से हमला किया।
विकास ने शिव गोदारा, विष्णु बांगूड़ा, बाला राठौड़, राहुल विश्नोई, सीताराम, सुनील ज्याणी, शिवलाल कस्वां, गांधी कस्वां, राकेश रिटोड़ व अल्ताफ सहित 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच सीओ सदर आईपीएस अनुष्ठा कालिया कर रही हैं। पुलिस इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं सुनील लगातार फरार चल रहा था।
-एसपी ने घोषित किया 10 हजार का ईनाम: सुनील की तलाश में पुलिस टीम लगातार असफल हो रही थी। एसपी ने आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया। अब डीएसटी के इनपुट पर आरोपी सुनील को नोखा से पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली डीएसटी प्रभारी विश्वजीत सिंह मय टीम में एएसआई दीपक यादव, हैड कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल कर्णपाल, कांस्टेबल संदीप व कांस्टेबल श्रीराम शामिल थे। आरोपियों की तलाश में एएसआई दीपक यादव व कांस्टेबल श्रीराम का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
