21 January 2025 10:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है लेकिन यही प्रेम जब अवैध होता है तो वह अपराध की वजह बन जाता है। ऐसी स्थिति में इंसान अपराध की पराकाष्ठा भी पार कर देता है। हनुमानगढ़ के तलवाड़ा थाना क्षेत्र में भी यही हुआ। यहां के वार्ड नंबर 6 श्योदानपुरा निवासी उग्रसेन पुत्र रामेश्वर लाल जाट की हत्या कर दी गई। जब पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई तो होश उड़ गए।
रविवार की रात डेढ़ बजे ढ़ाणी में सो रहे उग्रसेन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मामले में वार्ड नंबर 6 निवासी 23 वर्षीय राजेश पुत्र महेंद्र कुमार जाट व 27 वर्षीय एकता रानी पुत्री रमेश कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
तलवाड़ा थानाधिकारी रजनदीप कौर ने बताया कि उग्रसेन की 8 वर्ष पहले ऐलनाबाद निवासी एकता रानी से शादी हुई थी। दोनों के एक 6 साल की बेटी भी है।
एकता रानी का आरोपी राजेश कुमार से अवैध संबंध था। दोनों के बीच अवैध संबंधों का गंदा खेल पिछले 6 माह से चल रहा था। आरोपी राजेश मृतक उग्रसेन के ताऊ का पौत्र यानी भतीजा है। ऐसे में वह एकता रानी का जेठुता हुआ।
लेकिन एकता रानी का अपनी उम्र से चार साल छोटे जेठुते के साथ अवैध संबंध इस कदर परवान पर चढ़ा कि उसने अपने पति की ही हत्या करवाने की ठान ली। उग्रसेन व एकता रानी के बीच विवाद चलते रहते थे, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं था।
हाल ही में एकता अपने पीहर गई हुई थी। 20 जनवरी सोमवार को उग्रसेन उसे पीहर से वापिस लाने वाला था। लेकिन इससे पहली रात रविवार को एकता रानी ने राजेश को फोन कर उग्रसेन की हत्या करने को कहा। उसने कहा कि उग्रसेन मुझे सुबह मेरे पीहर धौलपुरिया से ले जाने आ रहा है। आज अंतिम मौका है, अगर वो मुझे ले गया तो उसके बाद मौका नहीं मिलेगा। राजेश ने रात डेढ़ बजे सोये हुए उग्रसेन का गला काट दिया। उसने अपने खून के रिश्ते का ही खून कर दिया। हत्या के बाद एकता रानी को फोन कर काम तमाम कर देने की बात भी कही।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश व एकता रानी वारदात के बाद भी परिवार के साथ ही थे। पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलने के तीन घंटे बाद ही आरोपी राजेश को पकड़ लिया। राजेश की कॉल हिस्ट्री देखने पर पता चला कि उसकी वारदात से पहले व बाद में एकता रानी से बातें हुईं हैं। इस पर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने एकता रानी के कहने पर हत्या करने की बात बताई। पुलिस ने एकता रानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
-मां की ग़लती से मासूम बेटी भी हुई बर्बाद: एकता रानी ने अवैध संबंध में पड़कर न सिर्फ अपने पति की हत्या करवा दी बल्कि अपनी ही बेटी के सिर से पिता का साया उठवा दिया। अब पिता को खो चुकी बेटी को मां से भी दूर रहना पड़ेगा। इतना ही एकता रानी को भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर एएसपी जनेश तंवर व सीओ संगरिया कर्ण सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रजनदीप कौर मय टीम ने वारदात के करीब 24 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रजनदीप मय टीम में एएसआई हंसराज, हैड कांस्टेबल फरसराम 53, महेंद्र कुमार 56, कांस्टेबल तरसेम सिंह 1336, कविता 1052, सतीश 335, अमनदीप 611, पवन कुमार 668, अनिल 319, रामवतार 1142 व जगदीश सिंह 475 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
21 November 2024 06:11 PM