10 April 2020 09:34 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दो-दो हज़ार रूपए दिलाने के नाम पर फॉर्म भरवाने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक तीन-चार वार्डों में यह काम अब तक शुरु हो चुका है। भीनासर, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती सहित अन्य एक दो क्षेत्रों में पार्षद यह फॉर्म भरवा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह फॉर्म प्रशासन को जमा करवाने है, जिस पर दो हज़ार रूपए दिए जाएंगे। दावा यहां तक किया जा रहा है कि कुछ लोगों को यह पैसे मिल भी चुके हैं। बता दें कि इस तरह की कोई योजना बीकानेर में नहीं चल रही है। वहीं जो भी योजनाएं चल रही है, उनमें खाताधारकों के बैंक खातों में ही राशि आई है। उसमें भी नये सिरे से किसी को भी किसी योजना में जोड़ा नहीं जा रहा है। अगर आपके खाते में पहले किसी योजना के तहत पैसे आ रहे थे, तब ही अब आपको उतनी या बढ़ी हुई राशि मिलेगी। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के झांसे में आकर फॉर्म भरने से आपके समय की बर्बादी के सिवा कुछ नहीं हो सकता।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
09 December 2020 06:40 PM