28 July 2025 06:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप आईटी के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाने की सोच रहे हैं तो बीकानेर में ही आपकी सुनहरी शुरुआत हो सकती है। भारत से लेकर विदेशों तक तकनीकी सेवाएं देने वाली प्रतिष्ठित आईटी कंपनी कोर टेकीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2025 के लिए इंटर्नशिप व अनुभवी पदों पर भर्तियां निकाली है।
कंपनी के डायरेक्टर व को-फाउंडर रोहित गहलोत ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति बिजनेस डेवलपमेंट इंटर्न, लारावेल डेवलपर, यूआई/यूएक्स डिजाइनर इंटर्न, ईमेल मार्केटिंग इंटर्न, फ्लटर इंटर्न, पाईथन इंटर्न व मर्न डेवलपर इंटर्न के लिए आवेदन कर सकता है।
ये सभी पद फ्रेशर्स व अनुभवी दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए खुले हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी शैक्षणिक योग्यता बी.टेक, बीई या एमसीए होनी चाहिए। वहीं लवेब्ल, कर्सर, बबल, क्लॉड, चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स व तकनीकी दक्षता भी फायदेमंद होगी। आवेदक का चयन होता है तो उसका कार्यस्थल बीकानेर व नोएडा रहेगा। आवेदन के लिए आप अपना सीवी hr@coretechies.com पर ईमेल कर सकते हैं। बता दें कि कोर टेकीज़ पिछले 12 वर्षों से अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय कार्य कर रही है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
05 September 2021 02:20 PM