31 August 2020 03:41 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। होम क्वॉरन्टाइन हुए पॉजिटिव व पॉजिटिव आए मरीजों के परिजनों का घरों से निकलकर खुल्लमखुल्ला घूमना चिंता का विषय बनता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा इस लापरवाही भरे रवैये के खिलाफ अब सख्त हो गये हैं। मीणा आज अचानक कई होम क्वॉरन्टाइन मरीजों का निरीक्षण करने उनके घर पहुंचे। जिन घरों में मीणा गये वहां मरीज़ होम क्वॉरन्टाइन ही मिले। मीणा ने साफ तौर पर आमजन को हिदायत दी है कि होम क्वॉरन्टाइन हुए मरीज नियमों का उल्लघंन कर बाहर ना निकले। ऐसा करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। कुछ दिन पहले भी मीणा ने एक पॉजिटिव के खिलाफ मुकदमा करवाया था।
मीणा ने कहा है कि वे अब हर रोज किसी न किसी होम क्वॉरन्टाइन मरीज अथवा संदिग्ध के घर पहुंचेंगे। अचानक निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो तुरंत प्रभाव से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आमजन कोरोना को लेकर स्वयं ही लापरवाही बरत रहा है। कोरोना सैंपल देने के बाद भी संदिग्ध घरों से बाहर निकल रहे हैं। जबकि लक्षण प्रतीत होने अथवा पॉजिटिव के संपर्क में आते ही सैंपल देना व होम क्वॉरन्टाइन होना अतिआवश्यक है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
05 September 2020 08:05 PM