12 September 2020 01:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। साप्ताहिक बाजार बंदी इस बार भी जारी रहेगी। हालांकि बाजार में बंदी के समय थोड़ा बदलाव किया गया है। कलेक्टर नमित मेहता ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया है। अब यह साप्ताहिक बाजार बंदी शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी। बता दें कि इससे पहले बंदी का समय शनिवार शाम 6 बजे से ही शुरू हो जाता था। इस समय की वजह से उन प्रतिष्ठानों को अधिक परेशानी हो रही थी जिनकी बिक्री शाम पांच बजे बाद ही शुरू होती है। रेस्त्रां व फास्ट फूड के ठेले वाले इस वजह से दुगुनी मार झेल रहे थे। लेकिन अब वह 8 बजे तक रोजगार कर सकेंगे। मेहता के आदेशानुसार यह बंदी बीकानेर नगर निगम, श्रीडूंगरगढ़, नोखा व देशनोक नगर पालिका सीमा क्षेत्र में हर सप्ताह निर्धारित समय के लिए प्रभावी रहेगी। इसके तहत समस्त प्रकार के व्यापारिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मॉल, कटले, दुकानें, सब्जी मंडी, गाड़े, अस्थाई दुकानें, भ्रमणशील ठेले आदि बंद रहेंगे।
RELATED ARTICLES
10 October 2023 10:44 PM