31 July 2020 10:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात हुए अपहरण व गोली कांड में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में रामपुरा बस्ती की गली नंबर 2 निवासी सुनील लिपलिया ने आरोप पुलिस को बताया है कि असरार, महबूब, निर्मल देवड़ा, बजरंग मंगलाव, महबूब व राजू कोकाट ने उस पर फायर किए। उसके बाद आरोपी उसका अपहरण कर उसे कहीं ले गये, जहां लाठी सरियों से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने धारा 307, 341, 323, 365, 143 आईपीसी 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक आरोपी राजू कोकाट एक अन्य मुकदमें में आज गिरफ्तार किया जा चुका है।
RELATED ARTICLES
06 March 2021 12:33 PM