29 October 2020 10:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फायरिंग, लूट व हत्या के मामलों से दहशतगर्द हुए बीकानेर में एटीएस सक्रिय हो चुकी है। एटीएस के निर्देश पर कोटगेट पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टा को जेल से गिरफ्तार कर लाई है। थानाधिकारी आरपीएस धरम पूनिया ने सलमान को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि एटीएस भी सलमान से पूछताछ कर सकती हैं। फायरिंग के दो मुकादमों में कोटगेट पुलिस उसे जेसी करा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से अब खतरनाक अपराधियों को जेल से गिरफ्तार किया जाना शुरू हो गया है।
पुलिस व एटीएस सलमान से उसके साथियों व उसके गैंग से जुड़े हर पहलू पर गहन पूछताछ करेगी। इसके अतिरिक्त हथियार से जुड़े तस्करों का पता लगाने के लिए भी सलमान को सीढ़ी बनाया जा सकता है। पुलिस व एटीएस की सक्रियता से अपराधियों में खलबली मची हुई है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस व एटीएस कुछ ऐसा काम कर पाती है जिससे लंबे समय के लिए अपराधी बिलों में छिपकर चुपचाप बैठ जाएं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में धरम पूनिया ने सलमान व उसके साथियों को अरेस्ट कर जेल भिजवाया था।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
21 February 2022 11:17 AM