04 January 2021 10:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर बुल्स की जीत के साथ ही महावीर यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। बीकानेर के रेल्वे ग्राउंड में 29 दिसंबर से शुरू हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जैन समाज की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में कुल तेरह मैच हुए। फाइनल मुकाबला बीकानेर बुल्स व जैन यंगस्टर क्लब के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर बुल्स ने 198 रन बनाए। जबकि 199 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जैन यंगस्टर क्लब की टीम 125 के आंकड़े पर ही ढ़ेर हो गई। तनसुख सिंगी, अरिहंत आंचलिया व जुबिन बोथरा इस मुकाबले के हीरो रहे। तनसुख ने 53 रनों की शानदार पारी खेलते हुए एक विकेट भी लिया। वहीं अरिहंत ने 60 रनों की पारी खेली। जुबिन ने अपनी दमदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए। उल्लेखनीय है कि तनसुख सिंगी मैन ऑफ द मैच रहे।
महावीर यूथ फाउंडेशन के पंकज बैद ने बताया कि विजेता रही बीकानेर बुल्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सीरिज में सभी टीमों व उनके खिलाड़ियों ने बेहतर प्रयास किए।
RELATED ARTICLES
30 November 2024 08:18 PM