19 November 2020 09:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कलकत्ता के हवाला व्यापारी को गोली मारने के मामले में बीकानेर के दो युवक फरार है। वहीं तीन युवक कलकत्ता पुलिस की गिरफ्त में हैं। बताया जा रहा है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर का 30 वर्षीय शौकत अली उर्फ शौकत खां पुत्र बाबू खां व फड़ बाज़ार निवासी 30 वर्षीय सिकंदर अली पुत्र असगर अली फरार है। वहीं नयाशहर थाना, ईदगाह बारी निवासी रविंद्र ओझा उर्फ रवि ओझा पुत्र शिवरतन ओझा, हिमासर पोस्ट बेणीसर, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 24 वर्षीय अक्षय शर्मा उर्फ सुरेश पुत्र शिवराम शर्मा व बंगला नगर निवासी 27 वर्षीय किशनाराम पुत्र जेसाराम माली कलकत्ता पुलिस की गिरफ्त में बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कलकत्ता निवासी रामवतार पारीक से लूट का प्रयास किया व उस पर गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस थाना बड़ा बाजार, कलकत्ता ने तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ कलकत्ता में धारा 394, 379, 307 भादंसं, 28(1बी)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
RELATED ARTICLES
26 February 2023 01:33 PM
