09 April 2020 10:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन से रुकी हुई परीक्षाओं, फीस व ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार दसवीं व बारहवीं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्वत: पास मान लिया गया है। यानी 10वीं व 12 वीं को छोड़कर जिनकी भी परीक्षाएं बाकी थी, वे अब नहीं होंगी। इस आदेश के अनुसार सभी विद्यार्थी सीधे पास होंगे। वहीं 10वीं व 12वीं कक्षा पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक स्कूलों को 15 मार्च के बाद के सभी बकाया शुल्क,
Related Link
वहीं राजस्थान तकनीकी विवि के संस्थानों में लॉक डाउन हटने के बाद आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं प्राथमिकता से करवानी होंगी। देखें स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो-
वर्तमान में लागू फीस व तीन माह का अग्रिम भुगतान तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये भुगतान न करने पर कोई भी स्कूल बच्चे का नाम नहीं काट सकेगा। वहीं स्कूलो़ में इस बार 15 अप्रेल से होने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं होगा।
*इसके अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से संबंधित फैसले भी लिए गए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि *15 अप्रेल के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश किया जा सकता है।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
04 April 2022 11:57 AM