16 September 2020 03:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर देहात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की मौत का जिम्मेदार आरटीओ को बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज में यह कहा जा रहा है कि सहीराम की कार के आगे एक ट्रक चल रहा था, जिसे आरटीओ ने अचानक अपनी गाड़ी आगे लगाकर रोका। ऐसे में पीछे चल रही सहीराम की कार ट्रक से भिड़ने के कगार पर आ गई। इसी भिड़ंत से बचने के लिए सहीराम ने कार ओवरटेक की साइड की, तभी सामने से आ रहे अन्य ट्रक की चपेट में आ गई। इस मैसेज में आरटीओ की बदमाशी व विधायक सुमित गोदारा की वाहवाही है। लेकिन यह मैसेज महज़ अफवाह या राजनीतिक स्टंट भी हो सकता है। वजह, पुलिस द्वारा कहीं भी आरटीओ को या आगे चल रहे ट्रक को इस हादसे की वजह नहीं बताना है। जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि सहीराम की कार के आगे ट्रक चल रहा था लेकिन वो रुका ही नहीं। सहीराम जब ट्रक को ओवरटेक करने लगे तो सामने से आ रहे ट्रक के टैंक से कार भिड़ गई।
वहीं पुलिस का कहना है कि आरटीओ कभी किसी वाहन के आगे गाड़ी नहीं लगाता। वह तो सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। खिड़िया के अनुसार पुलिस जांच में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान यही थे कि सहीराम ने गाड़ी ओवरटेक की, वहीं आगे चल रहा ट्रक धीरे धीरे चल ही रहा था। ऐसे में आरटीओ के गाड़ी लगाने से ट्रक के रुकने की बात सिरे से खारिज हो जाती है। बता दें कि इस अफवाह वाले मैसेज में विधायक सुमित गोदारा का जिक्र है, जो कि मैसेज के पीछे राजनीतिक उद्देश्य होने का संदेह पैदा करता है। उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना सोमवार को जामसर व जगदेववाला के बीच में हुई थी। जिसमें सहीराम दुसाद सहित उनकी मां व चाची की भी मृत्यु हो गई। बता दें कि सहीराम बीकानेर अनाज मंडी में भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM