05 February 2021 01:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस में लगी आग के विरोध में बीकानेर यूथ कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया। कोटगेट के आगे हुए इस प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया तो मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी खूब हुई। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान अरुण व्यास, सुमित कोचर व सुभाष स्वामी ने मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के आधारभूत ढांचे को चोट पहुंचा रही है। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश खोखला होता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान वसीम फिरोज अब्बासी, शाहरुख खान, मुमताज शेख, मुमताज बानो, सुनीता गौड़, आशा देवी, धनसुख आचार्य, तोलाराम सियाग, गोवर्धन मीणा व जयदीप जावा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि देश में इस वक्त पेट्रोल डीजल के भाव अपने उच्चतम स्तर पर हैं, जबकि क्रूड ऑयल के भाव काफी कम है। वहीं रसोई गैस के दाम भी उच्चतम स्तर पर हैं। ऐसे में आम आदमी में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 December 2023 10:42 PM