02 September 2020 08:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पत्रकारों से दुर्व्यवहार प्रकरण में आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई को थाने से हटा दिया है। उन्हें जांच पूरी होने तक एसपी ऑफिस लगाया गया है। वहीं सदर थाने का चार्ज अब सैकेंड ऑफिसर सब इंस्पेक्टर मोहरसिंह मीणा के पास रहेगा। शुक्रवार को दो पत्रकारों से सदर पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी की हदें पार की गई थी। जिसके बाद मामला गरमाया। पत्रकारों ने पुलिस, प्रशासन व राजनेताओं को बायकॉट करते हुए उनकी प्रेसवार्ता व कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था। जिसके बाद आईजी ने यह आदेश निकाला। एक्शन में कलेक्टर नमित मेहता की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। कलेक्टर व आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया। बदसलूकी के इस मामले में समानांतर दो जांच चलेगी। एक जांच सीओ सिटी आरपीएस सुभाष शर्मा करेंगे। वहीं दूसरी जांच एक आर ए एस अधिकारी के नेतृत्व में गठित कमेटी करेगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
01 April 2020 06:33 PM