01 April 2020 03:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन में मिल रहे राशन को लेकर मचे हंगामों के बीच 'ख़बरमंडी' न्यूज़ आपके लिए सही जानकारी लाया है। लॉक डाउन से प्रभावित आमजन के लिए राशन वितरण की दो योजनाएं हैं। जिनमें से पहली योजना राज्य सरकार के माध्यम से है। इस योजना के तहत राशन मिलना शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस योजना में स्पष्टतौर पर बीपीएल को राशन मिलने लगा है। वहीं बगैर राशनकार्ड वाले नागरिकों व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से जुड़े नागरिकों को भी राशन मिलेगा। वहीं केंद्र सरकार द्वारा अस्सी करोड़ नागरिकों को मिलने वाले राशन में अभी दो दिन का समय लगने का अनुमान है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित इस योजना में राशन वितरण का आधार गरीबी अमीरी न होकर राशनकार्ड में अंकित नाम होगा। जानकारी के अनुसार देशभर के अस्सी करोड़ लोगों के नाम राशनकार्ड में अंकित हैं, इन सभी को गेहूं, चावल व दाल मिलना है। यही वह योजना है जिसमें एपीएल श्रेणी में आ रहे जरूरतमंदों को भी लाभ पहुंचायेगी। सूत्रों के मुताबिक पीएम की इस योजना के लिए जिला कलेक्टर को आवंटन आदेश आना बाकी है। ऐसे में आगामी दो दिवस में इस योजना का लाभ दिये जाने की संभावना है।
RELATED ARTICLES
05 July 2020 05:20 PM
