01 August 2022 11:00 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस की संयुक्त टीमों ने हार्डकोर अपराधी अल्ताफ भुट्टो व सीताराम कस्वां को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार दोनों ही तीन तीन मुकदमों में वांटेड थे। अल्ताफ के खिलाफ फायरिंग जैसी गंभीर धाराओं में 15 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। वहीं सीताराम के खिलाफ सात से अधिक मुकदमे हैं। इनमें अधिकतर मुकदमें फायरिंग के हैं। अल्ताफ इनामी वांटेड था। 19 मई की रात हार्डकोर सलमान भुट्टो व अल्ताफ भुट्टो ने एक दूजे पर गोलियां बरसाईं थी। इसी मामले में भुट्टों का बास निवासी 20 वर्षीय अल्ताफ पुत्र इकरामुद्दीन भुट्टो फरार चल रहा था। डीएसटी लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। आखिर डीएसटी की टीम ने अन्य टीमों के सहयोग से उसे हनुमानगढ़ से दबोच लिया।
सीताराम बीछवाल बस स्टैंड पर हुई फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। उसे भी डीएसटी की मदद से नापासर से पकड़ा गया।
सीताराम बीछवाल के अलावा नयाशहर थाने का भी वांटेड बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यहां आरोपी ने हार्डकोर सलमान भुट्टा पर फायरिंग की थी। दोनों आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में भी वांछित बताए जा रहे हैं।
फिलहाल अल्ताफ को सदर व सीताराम को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। इसके बाद अन्य संबंधित थाने भी गिरफ्तारी करेंगे।
दोनों से बड़ी संख्या में अवैध हथियार मिलने की संभावना भी बताई जा रही है। पुलिस हथियारों की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में डीएसटी, बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा, सीआई मनोज शर्मा, नयाशहर, नापासर, गजनेर व सेरूणा पुलिस ने मिलकर दोनों को पकड़ा।
इस सफलता में डीएसटी हैड कांस्टेबल दीपक यादव व कांस्टेबल वासुदेव की मुख्य भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
14 March 2020 08:55 PM
