03 July 2020 01:35 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा एक बार फिर पुलिस से उलझने के बाद चर्चा में है। दरअसल, आज कोर्ट परिसर में गोदारा की रैली निकलनी थी, वे अपने समर्थकों के साथ इकट्ठा हुए थे। इस दौरान थानाधिकारी धरम पूनिया ने बीच में आ रही पानी की कैम्पर हटाने के लिए कहा। इसी बात पर विधायक गोदारा भड़क गए और थानाधिकारी से बदतमीजी पर उतर आए। इसके बाद धरम पूनिया भी बराबर में उतर गये। दोनों के बीच खूब बहसबाजी हुई और आधी अधूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। पूनिया ने बयान दिया है कि विधायक अपने लोगों के साथ इकट्ठा हुए थे। भीड़ में लोग बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी। इसीलिए वे समझाने गये। वहीं विधायक की रैली जहां से निकलनी थी वहां बीच में पानी की कैम्पर खड़ी थी। जिसे साइड लगवाना चाहा तो विधायक बीच में आ गये और चिल्लाने लगे। पूनिया के अनुसार विधायक ने पुलिस को खाकी में छिपा गुंडा व चोर बताया। उल्लेखनीय है कि गोदारा पहले भी पुलिस से इस तरह व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे हैं। वहीं एक जिम्मेदार जनप्रतिधि द्वारा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाना व ड्यूटी कर रही पुलिस से दुर्व्यवहार कर कानून व्यवस्था बनाने से रोकना सवाल खड़े करता है। हालांकि आज की घटना में पूनिया भी विधायक के बराबर उतर आए थे।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
02 February 2021 08:59 PM