27 September 2021 04:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रीट परीक्षा में नकल करवाने के प्रयास के मामले में दबोचे गए गिरोह के चार सदस्यों को गंगाशहर पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। वहीं आरोपी महिला को जेल भिजवा दिया गया था। दूसरी तरफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने भी आरोपी सुरजाराम को 29 सितंबर तक रिमांड पर ले रखा है। गिरोह का मास्टर माइंड तुलसाराम कालेर अभी तक फरार है। उसे दबोचने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस के अनुसार मदन लाल, त्रिलोकचंद, ओमप्रकाश व गोपालकृष्ण से पूछताछ जारी है। बड़ा अपडेट यह है कि तुलसाराम के संपर्क में आए अभ्यर्थियों की संख्या सौ से भी अधिक हो सकती है। पुलिस का मानना है कि मदन केवल एक गुर्गा है, जिसके मार्फत पच्चीस अभ्यर्थियों से सौदेबाजी हुई थी। तुलसाराम के और भी गुर्गे होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
तुलसाराम एक अभ्यर्थी से सात लाख रूपए लेता था। उसके द्वारा 1 करोड़ 75 लाख रुपए का सौदा तो सामने आ ही चुका है। यह सौदेबाजी 6-7 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। हालांकि उसके मिलने तक पुष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ सकता।
पुलिस के अनुसार तुलसाराम सब इंस्पेक्टर की नौकरी से बर्खास्त हो चुका है। आरएएस की परीक्षाएं भी दी गई थीं। सभी प्रकार से संपन्न होते हुए भी वह यह आपराधिक कार्य करता रहा है। परीक्षाओं में नकल करवाने का यह खेल वह पिछले दस सालों से खेल रहा है। रिपोर्ट है कि वह हर साल नकल करवाके ही करोड़ों रूपए बना लेता है। सूत्रों का कहना है कि नौकरी लगवाने से लेकर पोस्टिंग दिलवाने तक की सैटिंग फिटिंग में भी तुलसाराम मिलीभगत हो सकती है।
सवाल यह है कि इतना बड़ा अपराधी अब तक सलाखों के पीछे क्यूं नहीं है?? यह पुराना पापी सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहा है, फिर भी अब तक आजाद घूम रहा है।
RELATED ARTICLES
12 August 2020 03:15 PM