12 February 2023 11:34 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विरासत संवर्द्धन संस्थान के दो दिवसीय संगीत समारोह का समापन रविवार रात गंगाशहर टीएम ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह का दूसरा दिन फिल्मी संगीत को समर्पित रहा। कार्यक्रम के मुख्य कलाकारों में मैना राव, रुखसाना मिरासी व ओस सत्संगी आगरा शामिल थीं। रुखसाना ने मेरा साया, तेरी आंखों के सिवा, अजीब दास्तां से माहौल गंभीर कर दिया। वहीं आगरा की ओस सत्संगी ने आपकी नजरों ने समझा, सुनो सजना, हौले हौले चले आओ आदि गीतों से सबका मन मोह लिया। ओस की गायकी ने हर किसी को भाव विभोर किया। पाली की मैना ने बूझ मेरा क्या नाम रे व सैंया दिल में आना रे आदि गीतों से श्रोताओं का ध्यान खींचा। इसके कोमल पुगलिया, लता, गरिमा व शुभम आदि स्थानीय कलाकारों ने भी गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मिस मूमल-2023 गरिमा विजय का अभिनंदन किया गया। गरिमा ने हाल ही में जैसलमेर में आयोजित इंटरनेशनल मरू महोत्सव के तहत आयोजित स्टेट लेवल मिस मूमल प्रतियोगिता में विजय हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया था।
विरासत से जुड़े जतनलाल दूगड़ ने बताया कि समारोह अध्यक्ष टोडरमल लालाणी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सुमेरमल दफ्तरी, हंसराज डागा, भैरव प्रसाद कत्थक, कामेश्वर प्रसाद सहल, संपत लाल दूगड़, सुंदर लाल सिपाणी, ओमप्रकाश सोनी, डॉ सतीश कच्छावा, जेठमल सेठिया, डॉ टीके जैन, मोहर सिंह यादव, दीपक आंचलिया, भैरूंदान सेठिया, मांगीलाल लालाणी, राजकुमार दूगड़, सुमति सुराणा, रोशन बाफना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगीत पुखराज शर्मा के निर्देशन में गुलाम हुसैन, लियाकत अली, राकेश श्रीवास्तव व मौसीन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत डागा ने किया। बता दें कि संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा हेमंत डागा ने तैयार की तो वहीं प्रबंधन संपत लाल दूगड़ ने किया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
16 September 2020 05:41 PM