02 December 2023 10:47 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) रविवार को चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। सत्ता में कांग्रेस आएगी या बीजेपी, यह जिलों के परिणामों पर ही निर्भर रहेगा। हालांकि जिलों से राज्य तक कांटे की टक्कर ही बताई जा रही है। लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने की संभावनाएं अधिक बताई जा रही है। माना जा रहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वसुंधरा राजे फिर से मुख्यमंत्री बनेंगी। उनकी जड़ें गहरी हैं, ऐसे में उनके बिना सरकार बनाना संभव नहीं लगता। राजे के दृष्टिकोण से अगर बात बीकानेर की करें तो सात में से पांच सीटें वसुंधरा गुट की मानी जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नोखा के बिहारी लाल विश्नोई, कोलायत के अंशुमान सिंह भाटी, खाजूवाला के विश्वनाथ मेघवाल, लूणकरणसर के सुमित गोदारा व बीकानेर पूर्व की सिद्धि कुमारी वसुंधरा की गुड बुक में है, बल्कि राजे गुट की ही हैं। दूसरी तरफ विश्लेषकों के आकलन में बीकानेर में बीजेपी तीन सीटों पर निश्चित रूप से विजयी मानी जा रही है, वे तीनों सीटें भी वसुंधरा की गुट बुक के प्रत्याशियों की है। ऐसे में अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो बीकानेर अन्य दावेदारों की तुलना में वसुंधरा राजे को मजबूत करेगा। हालांकि हवा तो बीकानेर पश्चिम के जेठानंद की जीत की भी चल रही है, लेकिन हमेशा से भाग्यशाली रहे कांग्रेस के डॉ बीडी कल्ला का आत्मविश्वास भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। माना जा रहा है कि यहां जीत हार कम मतों से होगी। जिसमें भी हवा के विपरीत कल्ला की जीत की संभावनाएं अधिक जताई जा रही है।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
21 November 2024 06:11 PM