03 August 2024 09:56 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुरानी व जर्जर इमारतों पर बरसात का कहर जारी है। अब गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में इमारत ढ़ह जाने की ख़बर है। भीनासर के मुरलीमनोहर मंदिर की विश्रामशाला का एक हिस्सा गिर गया है। घटना अलसुबह 5 बजे की बताई जा रही है। इस विश्रामशाला में ऊपर नीचे मिलाकर करीब 12-13 कमरे बने हुए थे। नीचे के हिस्से में मंदिर का पुजारी परिवार रह रहा है। इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही थी। ऐसे में रात को परिवार आशंकित हिस्से में नहीं सोया था। इसी वजह से किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई। अगर आपका या आपके आसपास के किसी मकान का कोई हिस्सा जर्जर अवस्था में है तो सावधानी बरतनी चाहिए। बारिश के मौसम में हर वर्ष बीकानेर में कई इमारतें ध्वस्त होती है। ऐसी जर्जर इमारतों की संख्या परकोटे के शहर में सर्वाधिक है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
01 October 2024 03:48 PM