17 November 2022 12:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते अतिक्रमण से आम जनता को राहत देने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का अभियान जारी है। आज गंगाशहर के मुख्य बाजार में आईएएस नीरज के आदेश पर बुलडोजर चला। सैटेलाइट अस्पताल के आसपास हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण वाली चौकियों व सीढ़ियों सहित ठेले व खोखे भी हटाए गए। बता दें कि नीरज के पवन ने बाजार को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे रखी थी। फिर भी कुछ सब्जी-फल विक्रेता अतिक्रमण हटा नहीं रहे थे। आज कमिश्नर के आदेश पर होमगार्ड बल मय टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि पिछले 4-5 सालों से बीकानेर की हर सड़क अतिक्रमण के चंगुल में आती जा रही है। हालात यह है कि वाहनों को निकलने की पूरी जगह तक नहीं मिलती। नीरज के पवन ने काफी हद तक अतिक्रमण हटाकर राहत देने का कार्य किया है। यह अभियान जारी है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
03 December 2020 11:25 PM