13 August 2020 10:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा तीन हज़ार के करीब पहुंच गया है। आज आए 71 नये पॉजिटिव के साथ ही अब कुल आंकड़ा 2949 पर है। ऐसे में कोरोना मरीज़ की स्पीड यही रही तो शुक्रवार को कुल आंकड़ा तीन हज़ार के पार होगा। वहीं आज की तीन मौत मिलाकर अब कुल मौत 63 हो चुकी है। इस बीच अच्छी बात यह है कि अब तक 2226 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इनमें से सौ मरीज़ आज ठीक होकर घर लौटे। वहीं अब एक्टिव केस 660 है।
RELATED ARTICLES
27 November 2020 08:50 PM
