29 June 2020 05:56 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार को बीकानेर में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है। आचार्यों की घाटी के नीचे के निवासी को 24 जून को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। जिनकी अभी शाम करीब साढ़े चार बजे मौत हो गई। मृतक की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक को हायपरटेंशन, बीपी, शुगर व सांस की तकलीफ़ थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          