28 July 2025 01:43 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राष्ट्रीय कवि चौपाल की 526वीं कड़ी रविवार सुबह फोर्ट स्कूल के पीछे स्थित भ्रमण पथ में आयोजित हुई। स्वास्थ्य व साहित्य संगम की यह कड़ी श्रावण मन भावन व राष्ट्रीय कवि चौपाल गजलकार सम्मान-2 को समर्पित रही। कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर साधक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वली मोहम्मद गौरी वली रजवी ने की। वहीं कासिम बीकानेरी मुख्य अतिथि व रवि शुक्ल बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर आसीन हुए। इस दौरान उर्दू शायर वली मोहम्मद गौरी रजवी, शायर कासिम बीकानेरी व रवि शुक्ल को राष्ट्रीय कवि चौपाल ग़ज़ल सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष मोहम्मद गौरी ने "किसी को खुशियां हुई मयस्सर, किसी को चाहत में ग़म मिले हैं, ग़ज़ल प्रस्तुत की। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कासिम बीकानेरी ने "था चरागों का जुर्म बस इतना, क्यूं हवाओं के दरम्यान ठहरे, विशिष्ट अतिथि रवि शुक्ल ने "छोड़ जाऊंगा मिरे दुख की निशानी कुछ तो, काम आएगी कभी मेरी कहानी कुछ तो" रचना प्रस्तुत की।
इसके अतिरिक्त लीलाधर सोनी, जाकिर अदीब, शिव दाधीच, बाबू बमचकरी, सुष्मिता सेन, शकूर बिकाणवी, डॉ कृष्ण लाल विश्नोई, माजिद खान माजिद, राजकुमार ग्रोवर, कृष्णा आचार्य, मधुरिमा सिंह व शमीम अहमद शमीम ने काव्य रचनाएं पेश की।
रामेश्वर साधक ने बताया कि कार्यक्रम में 35 साहित्य अनुरागी शामिल हुए, जिनमें 16 कवि-गीतकार शामिल थे। इस दौरान सिराजुद्दीन भुट्टा, विमला राजपुरोहित, परमेश्वर सोनी, डॉ तुलसी राम मोदी, सुभाष विश्नोई, महबूब अली, नत्थू खां रमजान, सरजीत सिंह, बजरंग लाल, माणक चंद, मोहम्मद साबिर आदि उपस्थित रहे। राजू लखोटिया ने बासुंरी वादन किया। पवन चड्ढा ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिव दाधीच ने किया। गज़लकार सागर सिद्दिकी ने आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM