13 December 2021 11:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड़ पर हुई दुर्घटना में फिर एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जेएनवीसी थाने के एएसआई राधेश्याम ने बताया कि दुर्घटना जयपुर रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के सामने हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पांच सात आदमी वहां मौजूद थे। घायल को सड़क किनारे कर दिया गया था। पुलिस ने अपनी जीप से घायल को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया।
वहीं ट्रोमा में दौराने इलाज घायल की मौत हो गई। असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सेवा में चिकित्सकों का सहयोग किया। घायल के पास किसी तरह की कोई आईडी नहीं मिली। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के बारे में भी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति पैदल ही था, तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
उल्लेखनीय है कि रविवार अलसुबह पांच बजे गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास भी ऐसी ही घटना हुई थी। यहां एक कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को पंद्रह फीट ऊपर हवा में उड़ा दिया था।
हम आपके साथ जयपुर रोड़ की दुर्घटना के अज्ञात मृतक का फोटो साझा कर रहे हैं, अगर आप मृतक को पहचानते हैं, तो पुलिस अथवा ख़बरमंडी न्यूज़ को सूचित करें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
30 March 2020 01:55 PM