07 July 2020 09:24 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सार्दुल क्लब मैदान को फुटबॉल मैदान का रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को विधिवत मंत्रोचार द्वारा भूमि पूजन कर यहां पोल लगाया गया। एकेडमी के भैरूं रतन ओझा ने बताया कि भूमि पूजन में फुटबॉल जगत की हस्ती ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, कोच विक्रम सिंह शेखावत, कोच भीम सिंह भाटी सहित उमेश सिंह शेखावत, देवेंद्र सिंह भाटी, गोविंद, राहुल, हिम्मत व अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
16 April 2020 02:53 PM
