25 September 2025 03:52 PM
खबरमंडी न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर के गांधी चौक से जुड़ा सड़क मामला अब तूल पकड़ चुका है। हालात यह हैं कि आस-पास के व्यापारी सड़क के लिए सड़क पर उतर चुके है। बुधवार को लोगों ने युवा नेता हेमंत कातेला व युवा समाजसेवी सोनू त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था। तब पीड़ब्ल्यूड़ी के जेईएन अमन शर्मा आदि मौकेे पर पहुंचे। अधिकारियों ने गुरूवार सुबह तक काम शुरू करने का आश्वासन दिया।
नहीं शुरू हुआ गुरूवार को भी काम, जनता ने लगाया जामः पीडब्ल्यूडी के आश्वासन के बाद भी गुरूवार को काम शुरू नहीं हुआ। लोगों ने गांधी चौक के चारो मार्गों पर जाम लगा दिया। हेमंत कातेला के अनुसार अधिकारी कोई पुख्ता जवाब नहीं दे रहें। वे लगातार टालम टोल कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार कम्पनी एटलस बिल्ड़कॉइन के मालिक का भी कोई अता-पता नहीं हैं। आरोप है कि ठेकेदार महीने में 25 दिन दिल्ली रहता है। यह कोई सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी बताया जा रहा हैं।
इसलिए गरमाया है मामला: दरअसल, गंगाशहर के गांधी चौक को करीब 12-13 दिन पहने खोदना शुरू किया गया। इस खुदाई का काम महज 24 घण्टे का था। लेकिन ठेकेदार फर्म द्वारा इस खुदाई में 8 से 10 दिन लगाए गए। इससे गांधी चौक से लगने वाले 4 मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गए। आस-पास के बाजार पर भी नकारात्मक असर पड़ने लगा। जनता को प्रताढ़ित करने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। आज करीब 13 दिन होने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। बल्कि रोज नये बहाने बनाए जा रहे हैं।
अगर नहीं शुरू हुआ काम तो होगा बड़ा आंदोलनः व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घण्टे के भीतर काम शुरू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। अभी नवरात्रा का त्योहार चल रहा है लेकिन गांधी चौक खुदा होने के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं आगे दीपावली का सीजन हैं अगर यहीं हालात रहे तो जनता को भारी नुकसान होगा। देखें वीडियों
RELATED ARTICLES