30 September 2025 12:14 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन सत्यनारायण शर्मा ने एसीजेएम-1 कोर्ट के पीठासीन अधिकारी चंद्रप्रकाश पारीक के आदेश की पालना में सरकारी कार्यालय ही कुर्क कर दिया। यह सरकारी कार्यालय पीडब्ल्यूडी का है। सोमवार दोपहर पीडब्ल्यूडी के नगर खंड कार्यालय को कुर्क किया गया है। मामला पीबीएम के बच्चा वार्ड में हुए एक निर्माण से जुड़ा है। दरअसल, करीब 20 साल पहले पीडब्ल्यूडी ने हमीद कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक निर्माण कार्य का ठेका दिया था। कार्य पूरा हो गया। पीडब्ल्यूडी ने कार्य की गुणवत्ता में कमी बताते हुए कंपनी पर 16 हजार रुपए पेनल्टी लगा दी। कंपनी ने कोर्ट में केस कर दिया। केस चलता रहा, अब एसीजेएम-1 कोर्ट ने मामले में पीडब्ल्यूडी के कार्यालय को कुर्क करने के आदेश दे दिए।
जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन सत्यनारायण शर्मा ने आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी का कार्यालय कुर्क किया। कार्य संचालन की दृष्टि से केवल स्थापना शाखा को कुर्क नहीं किया गया। एक्सईएन के ऑफिस सहित अकाउंट सेक्शन, डीए सेक्शन व टीए सेक्शन आदि सबकुछ कुर्क कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अब पीडब्ल्यूडी को 699981 रूपए का भुगतान हामिद कंस्ट्रक्शन कंपनी को करना होगा। बता दें कि आगामी तीन दिवस कोर्ट की छुट्टी रहेगी। ऐसे में आगामी तीन दिवस तक तो राहत मिलने की उम्मीद ही नहीं है।
RELATED ARTICLES