23 September 2023 04:06 PM

Voice Of Thar

Registration Form No.

Terms and conditions

I Read Terms & Conditions Carefully. I Am Agree With All Things. I Will Be Responsible For All Types Of Risk Fector. I Also Agree With Results Declared By Organizers.

वॉइस ऑफ थार( Voice Of Thar)
नियम व शर्तें:
- 'वॉइस ऑफ थार' सिंगिंग कॉन्टेस्ट चार चरणों में आयोजित होगा।
प्रथम चरण- ऑडिशन राउंड 
द्वितीय चरण- क्वार्टर फाइनल राउंड
तृतीय चरण- सेमीफाइनल राउंड
अंतिम चरण- ग्रैंड फिनाले 

-15 वर्ष से अधिक उम्र के गायक गायिकाएं कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे।

-यह कॉन्टेस्ट राजस्थान के निवासियों व प्रवासी राजस्थानियों (राजस्थान से बाहर रहने वाले राजस्थानी) के लिए आयोजित है।

-कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए ख़बरमंडी न्यूज़ की वेबसाइट के इस लिंक   khabarmandi.com/form.php  पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

-रजिस्ट्रेशन शुल्क (500 रूपए) हमें 8387987499 पर फोन-पे अथवा गूगल-पे कर उसकी रसीद का स्क्रीनशॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।

ऑडिशन प्रक्रिया:
-फॉर्म भरने के बाद रिसिप्ट नंबर के साथ आपका ऑडिशन वीडियो ख़बरमंडी न्यूज़ के इंस्टाग्राम पेज़ khabarmandi.news पर इनबॉक्स (मैसेज) करना होगा। 

-ऑडिशन के लिए किसी भी गीत( फिल्मी, राजस्थानी लोक गीत, ग़ज़ल अथवा भजन) एक मुखड़ा व एक अंतरा सा अथवा कॉर्ड पर गाकर भेजना होगा। लाइव वीडियो ही स्वीकार्य होगा।

-ऑडिशन राउंड में ट्रैक व इंस्ट्रूमेंट पर गाया गीत स्वीकार्य नहीं होगा।

-ऑडिशन राउंड के प्रतिभागियों में से टॉप-100 प्रतिभागी क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए सलेक्ट किए जाएंगे।

-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला 7 जनवरी की सुबह टॉप-100 के बीच होगा। जिसमें से 20 प्रतिभागी सेमिफाइनल में जाएंगे।

-7 जनवरी की शाम ही 20 सेमीफाइनलिस्ट में से टॉप टेन का सलेक्शन होगा।

-टॉप-10 का मुकाबला 8 जनवरी की शाम को ग्रैंड फिनाले में होगा। 

-कॉन्टेस्ट के विजेता को 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय को 11 हजार रूपए के नकद पुरस्कार व अवॉर्ड सहित गिफ्ट हैंपर उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।

-विजेताओं सहित टॉप-10 प्रतिभागियों को अवॉर्ड व गिफ्ट हैंपर प्रदान किए जाएंगे।

-सभी टॉप-10 प्रतिभागियों को एक-एक हिंदी अथवा राजस्थानी गाने में मौका दिया जाएगा। 

-द्वितीय, तृतीय व अंतिम चरण की विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। 

-ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी सिंगर भी शामिल होंगे। 

-ऑडिशन के अलावा तीनों चरण बीकानेर में आयोजित होंगे। आयोजकों की तरफ से ठहराव(स्टे) की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।

-कॉन्टेस्ट व उसके नियमों से संबंधित समस्त अधिकार आयोजकों के पास सुरक्षित रहेंगे।

×