04 August 2022 10:59 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जस्सूसर गेट में फायरिंग की सूचना से पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। मौके पर पुलिस छानबीन कर रही है, मगर अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई। सीओ दीपचंद ने बताया कि कुल्लड़ में हुल्लड़ नाम की चाय की दुकान पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी। मगर अभी तक कोई परिवादी सामने नहीं आया है। ख़बर लिखने तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई थी, महज सूचना ही थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          